5 best mobile phones under 8000 in hindi:इससे बेहतर कोई नहीं

best mobile phones under 8000

 

दोस्तो इस blog post में हम best mobile phones under 8000 के बारे में बात करने वाले हैं वैसे तो 10000 के नीचे best mobile phones ढूंढना मुश्किल काम है लेकिन हम आप के लिए बहुत रिसर्च करके top 5 best mobile phones under 8000 ढूंढ के लाया हु

best mobile phones under 8000

5 best mobile phones under 8000 in hindi

 

5) तो दोस्तो नंबर 5 pe Samsung Galaxy F04 को रखा है ये best mobile phones under 8000 prize के हिसाब से काफी अच्छा फोन है

best mobile phones under 8000
image credit flipcart

best mobile phones under 8000

 

Samsung Galaxy F04: लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाला स्मार्टफोन

 

Samsung एक प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड है और यदि आप कम बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें दिनभर चलने वाली बैटरी हो, तो Samsung Galaxy F04 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह स्मार्टफोन बहुत सस्ते में उपलब्ध है और इसमें उच्च गुणवत्ता और अधिक बैटरी लाइफ है। इसके साथ, आपको Samsung की विश्वसनीयता और उपयोगिता का भी लाभ मिलेगा।

Samsung Galaxy F04 कीमत

Samsung Galaxy F04 को 4GB वाले वेरिएंट को कंपनी 7,999 रुपये में दे रही है. यह Flipkart और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों से खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy F04 स्पेसिफिकेशन

Galaxy F04 में एक 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है जो सुंदर और चमकीला है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. फोन में एक 13MP का पीछे का कैमरा और एक 5MP का सेल्फी कैमरा है. जो शानदार तस्वीरें और वीडियो बना सकते हैं. इसके अलावा, इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी है. अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन ढूंढ़ रहे हैं जिसमें एक बड़ी बैटरी, एक अच्छा कैमरा और अन्य आवश्यक सुविधाएँ हों, तो सैमसंग गैलेक्सी F04 एक अच्छा विकल्प है.

 

 

4) तो दोस्तो नंबर 4 pe MOTO E13 को रखा है ये भी best mobile phones under 8000 prize के हिसाब से काफी अच्छा फोन है

best mobile phones under 8000

Motorola Moto E13 Specifications

चलिए अब हम moto e13 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करते हैं। तो Moto E13 यह फोन 6.5 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन होती है। यह एक एंट्री-लेवल फोन है और इसे यूनिसोक टाइगर T606 चिपसेट द्वारा बनाया गया है। इसमें ARM Cortex A75 कोर और छह ARM Cortex A55 कोर हैं।

best mobile phones under 8000

 

MOTO E13 CAMERA

वही यदि इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 13MP का सिंगल कैमरा और आगे की ओर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 

MOTO E13 BATTERY

मोटोरोला के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ चलती है। इस प्राइस पॉइंट पर यह एक अच्छी बैटरी है। इसके साथ ही, आप इस फोन में डुअल सिम कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

कनेक्टिविटी

चलिए अब हम इस फोन की कनेक्टिविटी के बारे में बात करें। इस फोन में 4G LTE, 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi, Bluetooth और USB टाइप-सी (Type C Port) जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

यहां ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है, जो 1TB तक का सपोर्ट करता है। और इसके अलावा, यहां म्यूजिक सुनने के लिए 3.5mm हेडफोन जैक भी है।

 

MOTO E13 Other Features

इस फोन के अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें 60Hz का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आने वाला है। मोटोरोला के इस फोन में एक खास बात यह भी है कि इसमें Dolby Atmos दिया गया है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के सेंसर में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी दिए गए हैं।

MOTO E13 कीमत

MOTO E13 को 4GB वाले वेरिएंट को कंपनी 6,499 रुपये में दे रही है. यह Flipkart और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों से खरीदा जा सकता है.

3) तो दोस्तो नंबर 3 पे Redmi 12C को रखा है ये भी best mobile phones under 8000 prize के हिसाब से काफी अच्छा फोन है

5 best mobile phones under 8000 in hindi

Redmi 12c details

Redmi 12C में 6.71-inch का HD + LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर MediaTek Helio G85 पर काम करता है. इसमें आपको 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है

रेडमी 120 में आपको 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स होगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट मिलेगा। जो 6 जीबी तक रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज से लैस है।

5 best mobile phones under 8000 in hindi

Redmi 12c camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi 12c battery

इस फोन में 5000mAh की बैटरी शामिल की गई है, जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा 3.5mm का हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट इसमें आपको मिल रहा है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

Redmi 12c कीमत

Redmi 12c को 4GB वाले वेरिएंट को कंपनी 6,999 रुपये में दे रही है. यह Flipkart और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों से खरीदा जा सकता है.

2) तो दोस्तो नंबर 2 पे Poco C55 को रखा है ये भी best mobile phones under 8000 prize के हिसाब से काफी अच्छा फोन है

 

5 best mobile phones under 8000 in hindi

Poco C55 समरी

Poco C55 मोबाइल 21 फरवरी 2023 को लॉन्च हुआ था। इसमें 60 Hz रिफ्रेश रेट 6.71-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1650 पिक्सल (HD+) है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 85 प्रोसेसर के साथ आता है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Poco C55 फोन एंड्रॉयड पर चलता है और इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। Poco C55 एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। यह फोन Cool Blue, Forest Green और Power Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

Poco C55 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, 3जी और 4जी (भारत में बैंड 40 के सपोर्ट के साथ कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले) है। फोन में एक्सेलेरोमीटर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

5 best mobile phones under 8000 in hindi
image credit : flipcart

स्पेसिफिकेशन

चलिए अब हम poco c55 के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करते हैं, तो poco c55 यह फोन HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है जिसमे 6.71 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।

इसकी ब्राइटनेस 534 निट्स है। वही इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर दिया गया है।

poco c55 camera

वहीं यदि इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है। साथ ही इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है.

 

poco c55 battery

वहीं पोको का यह फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पर चलता है, इस प्राइस पॉइंट के साथ इसमें वाकई एक अच्छी बैटरी दी गयी है।

साथ ही इस फोन में ड्यूल सिम कार्ड इस्तेमाल करने की सुविधा भी दी गयी है।

 

कनेक्टिविटी

चलिए अब हम best mobile phones under 8000इस फोन के कनेक्टिविटी की बात करते है। तो इस फोन में 4G LTE, 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi, Bluetooth और USB टाइप-सी इत्यादि की सुविधा दी गई है। इस फोन में ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी दी गयी है और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसमें आप 1TB तक का SD कार्ड लगा सकते है।

इस फोन में 5G की सुविधा नही दी गयी है। साथ ही इस फोन के पिछले हिस्से में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

 

कलर वेरिएंट

यदि हम इस फोन के कलर वेरिएंट की बात करे तो यह डिवाइस तीन रंगों में लॉन्च किया गया है जो कि कूल ब्लू, पावर ब्लैक और फारेस्ट ग्रीन में उपलब्ध होगा।

poco c55 कीमत

poco c55 को 4GB वाले वेरिएंट को कंपनी 6,499 रुपये में दे रही है. यह Flipkart और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों से खरीदा जा सकता है.  

 

1) तो दोस्तो नंबर 1 पे Poco C51 को रखा है ये भी best mobile phones under 8000 prize के हिसाब से काफी अच्छा फोन है

5 best mobile phones under 8000 in hindi
image credit: flipcart

Poco C51 details

Poco C51 नए स्मार्टफोन के रूप में भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक हेलियो जी36 एसओसी पर आधारित है। Poco C51 के पास अलग-अलग कलर ऑप्शन्स हैं और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। इसकी बैटरी की क्षमता 5,000mAh है और इसमें 8-मेगापिक्सल के दोहरे रियर कैमरे हैं। Poco C51 रेडमी A2+ का रीब्रांडेड वर्जन है जो मार्च में लॉन्च किया गया था।

 

Poco C51 स्पेसिफिकेशन

पोको सी51 एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) डुअल सिम स्मार्टफोन में आपको 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस है। इसके अलावा, इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच भी है जो सेल्फी शूटर को जगह देने के लिए है।

यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC पर बेस्ड है और 4GB RAM के साथ आता है। आप इसमें 3GB स्टोरेज का उपयोग करके इनबिल्ट रैम को 7GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, इसमें डबल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 8-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रोवाइट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

poco c51 कीमत

poco c51 को 4GB वाले वेरिएंट को कंपनी 5,799 रुपये में दे रही है. यह Flipkart और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों से खरीदा जा सकता है.

 

हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करें।

More post

5 best mobile phones under 10000 in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top