best 5G phoes poco x6 pro, poco x6 आज भारत में लॉन्च हो गया है

poco x6 pro, poco x6

 

 

 

Poco X6, X6 Pro आज भारत में लॉन्च होंगे 16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले के साथ, आइए देखते हैं

poco x6
image credit flipkart

दोस्तों ये Poco X6, 6.67 इंच 1.5K डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा  है।
कंपनी दोनों फोन में अलग-अलग चिपसेट का इस्तेमाल किया  है

poco x6

 

लाइवस्ट्रीम भारतीय समय के अनुसार 11 january सायं 5.30 बजे शुरू होना था इस तिथि को चीनी स्मार्टफोन निर्माता पोको ने पहले ही पुष्टि कर दी थी

 

poco x6

 

दोस्तो Poco X6 सीरीज आज भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इस सीरीज में Poco X6, Poco X6 Pro को लॉन्च करने वाली है। डिवाइसेज की बात करे तो 6.67 इंच का डिस्प्ले, 1.5K रिजॉल्यूशन, और 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है। हो सकता है की कंपनी दोनों फोन में अलग-अलग चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है।

image credit flipkartpoco x6 pro, poco x6

Android 14 आधारित ये डिवाइसेज 16GB तक रैम के साथ आने की बात कही गई है। ईवेंट को आप लाइवस्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं।

poco x6, poco x6 pro Launch

हम Poco X6, X6 Pro का लॉन्च आज भारत में लाइव देख सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए YouTube ऑफिशियल चैनल का लिंक भी जारी कर दिया है। लाइवस्ट्रीम भारतीय समय के अनुसार सायं 5.30 बजे शुरू होगा।

 

poco x6 pro, poco x6

poco x6 

 

poco x6 specifications

Poco X6 में 1.5k रिज़ॉल्यूशन वाला 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल है। फोन में कंपनी Snapdragon 7s Gen 2 SoC दे सकती है। जोकि 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर होकर आ सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला है। बैटरी की बात करे तो इसमें 5100 एमएएच बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग फीचर देखने को मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। साथ में 8 मेगापिक्सल, और 2 मेगापिक्सल के 2 और लेंस होंगे।और सेल्फी के लिए डिवाइस 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है।

 

box में किया किया मिलेगा

handset, 67w charge, USB Type-C cable, sim eject tools, protectivecase, quick star guide, warranty card

 

 

poco x6 price in india

दोस्तों 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले का प्राइस फ्लिपकार्ट पे 24,999 है जबकि 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले का प्राइस 27,999 है

 

 

poco x6 pro specifications

Poco x6 pro में 6.67 इंच 1.5K डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। यह एक OLED पैनल होगा। इस फोन में कंपनी MediaTek Dimensity 8300-Ultra SoC दे सकती है। जोकि 16 जीबी तक LPDDR5X RAM, और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज के साथ पेअर होकर आ सकता है। ये भी फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला है। लेकिन बैटरी की बात करे तो इसमें 5500 एमएएच बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग फीचर देखने को मिल सकता है।

कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। साथ में 8 मेगापिक्सल, और 2 मेगापिक्सल के 2 और लेंस होंगे। सेल्फी के लिए डिवाइस 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ  है।

poco x6 pro, poco x6
image credit flipkart

 

poco x6 pro price in india

अभी तक आए लीक्स के आधार पर कहें तो poco X6 Pro का 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,469 रुपये के लगभग कीमत में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट और अन्य आउटलेट्स पर फोन की उपलब्धता की पुष्टि की है। भारत में आधिकारिक कीमत का खुलासा लॉन्च इवेंट के दौरान किया जाएगा, इसलिए आप सभी अपडेट पर नज़र रखें।

 

poco x6 pro price in india

दोस्तों 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले का प्राइस फ्लिपकार्ट पे 30,999 है जबकि 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले का प्राइस 22,999 है

 

box में किया किया मिलेगा

handset, 67w charge, USB Type-C cable, sim eject tools, protectivecase, quick star guide, warranty card

More link

5 best 5g phones under 15000 in hindi

5 best mobile phones under 8000 in hindi:इससे बेहतर कोई नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top