sugam vigyan class 8

sugam vigyan class 8 chapter 4 question answer

Table of Contents

sugam vigyan class 8 chapter 3 question answer

दोस्तो इस पोस्ट में धातु और अधातु(metal and non metal)sugam vigyan class 8 chapter 4 question answer पूरा देखने वाले है अगर इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम हो तो हमे comment करके जरूर बताएं हम अपडेट कर देंगे

sugam vigyan class 8

sugam vigyan class 8 chapter 4 question answer:अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

 

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

1.सामान्यतया धातुओं का रंग कैसा होता है?

उत्तर:- सामान्यता धातु का रंग चांदी जैसा सफेद या भूरा होता है।

2. ऐलुमिनियम का उपयोग विद्युत के बुलों में क्यों होता है?

उत्तरः- एलुमिनियम विद्युत का अच्छा सुचालक है तथा यह सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाती है इसी कारण इसका उपयोग विद्युत के बलों में होता है
भविष्य का धातु कौन है
give the answer in comment box

3. जंग क्या है?

उत्तर जंग कई विभिन्न प्रकार की लोहे की आवक साइडों का नाम है

4. जंग लगने की आवश्यक शर्तें क्या हैं?

उत्तर:- जंग लगने के लिए पानी और ऑक्सीजन अनिवार्य है

5. सोना नम वायु से भी अभिक्रिया नहीं करता है, क्यों?

उत्तरः-क्योंकि यह कम क्रियाशील होने व मुक्त अवस्था में पाई जाने वाली उत्कृष्ट धातु होतें हैं

6 अधिकांश धातुएँ जल से अभिक्रिया करके क्या बनाती हैं?

उत्तर:-अधिकांश धातुएं जल से अभिक्रिया करके हाइड्रोक्साइड बनाती है

7. उन दो धातुओं के नाम लिखें जिन्हें हम चाक से सरलता से काट सकते हैं?

उत्तरः-सोडियम तथा पोटैशियम

8. ऐलुमिनियम के बरतन में पानी उबालने पर ऐलुमिनियम एवं पानी में अभिक्रिया क्यों नहीं होती है

उत्तरः-क्योंकि पानी न्यूट्रल पदार्थ है इसीलिए एलुमिनियम के बर्तन में पानी गर्म करने पर कोई अभिक्रिया नहीं होता है

9. तीन धातुओं को सक्रियता क्रम में सजाएँ।

उत्तरः-पोटैशियम > सोडियम> कैलशियम

10. निम्नांकित में सबसे कम सक्रिय धातु कौन-सी है? लोहा, सोडियम, ताँबा, मैग्नीशियम

उत्तर:-तांबा

11. फेरस सल्फेट विलयन में ताँबे की पत्तर डालने से पत्तर पर लोहे की परत क्यों नहीं जमा होती है?

उत्तर:- क्योंकि लोहा तांबा के तुलना में अधिक सक्रिय है

12. एक द्रव धातु का नाम लिखें।

उत्तर:-पारा (mercury)

13. एक विद्युत के सुचालक अधातु का नाम लिखें।

उत्तर:-ग्रेफाइट । ( अन्य द्रव्य पदार्थ)

14. एक द्रव अधातु का नाम लिखें।

उत्तर:-ब्रोमीन

16. कोई दो उपधातुओं के नाम बताएँ।

उत्तर:-बोरान, सिलिकॉन

17. उस धातु का नाम बताएँ जिसकी आघातवर्धनीयता उच्च कोटि की हो।

उत्तरः-सोना और चांदी सबसे अधिक आघातवर्धनीय होते हैं

18. उस धातु का नाम बताएँ जो नम वायु में अपनी सतह पर हरे रंग का निक्षेप बनाती हो।

उत्तरः-तांबा नम वायु में अपनी सतह पर हरे रंग का निक्षेप बनाती है
Extra
वे तत्व जिनमें धातु तथा अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं उन्हें उपधातु (Metalloid) कहते हैं। बोरान, सिलिकॉन, जर्मेनियम, आर्सेनिक, एण्टीमनी और टेल्युरियम – ये छः प्रायः उपधातु कहे जाते हैं। कार्बन, अलुमिनियम, सेलेनियम, पोलोनियम और एस्टेटीन (astatine) को भी कुछ सीमा त्तक उपधातु कहा जाता है।.

sugam vigyan class 8 chapter 4 question answer:लघु उत्तरीय प्रश्न

 

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. धातुओं के मुख्य भौतिक गुण क्या है?

उत्तरः- धातुओं के मुख्य भौतिक गुण निम्न है
(a) धातुएं आघातवर्धनीय होती है।
(b) सभी धातुएं चमकीली होती है
(C) धातु में उच्च घनत्व होता है।
(d) सभी धातुएं उष्मा और विद्युत कि चालक होती
or
कठोरता एवं धात्विक चमक धातु का मुख्य भौतिक गुण है

2. धातुओं की अम्ल से क्या अभिक्रिया होती है?

उत्तर:- धातु अम्ल के साथ अभिक्रिया कर लवर बनाती है तथा हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती है।
eg:- mg+2Hcl→mgcl2+H2↑

3. अधातुओं की अम्ल से क्या अभिक्रिया होती है?

उत्तर:- अधिकांश अधातु अम्ल से अभिक्रिया नहीं करती है। जो आधातू अम्ल से अभिक्रिया करती है वे हाइड्रोजन नहीं मुक्त करती है।
S + 4HNO3→So2 + 4NO2 + 2H2O

4. अधातुएँ अम्ल से अभिक्रिया कर् हाइड्रोजन गैस क्यों मुक्त नहीं करती है?

उत्तर:-आधातु इलेक्ट्रॉन का त्याग नहीं करते हैं। और हाइड्रोजन सहसंयोजक बंधन से जुड़े रहते हैं इसीलिए धातुएं अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त नहीं करती हैं

5. निम्नांकित समीकरणों को पूरा एवं संतुलित करें।

(i) Na+O₂→……
(ii) Mg+O2→……
(iii) Mg+H₂O→……+……
(iv) Zn+H2SO4→……+……
(v) Zn+CuSO4→…….+……

6. धातुओं की सापेक्ष सक्रियता से आप क्या समझते हैं?

उत्तर:-धातुओं को उनकी अभिक्रियाशीलता के घटते क्रम में रखने पर जो श्रेणी प्राप्त होती है उसे हम सापेक्ष सक्रियता श्रेणी कहते

7. निम्नांकित अभिक्रियाओं के संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें।

(i) लोहा की भाप से अभिक्रिया
(ii) मैग्नीशियम की गरम जल से अभिक्रिया
(iii) पोटैशियम की जल से अभिक्रिया
उत्तरः
(i) Fe + H2O → Fe2O3+H2↑ 2Fe+3H20 → Fe2O3+3H2↑
(ii) Mg + H20 →Mg (0H)2 + H2↑ mg+2H20→Mg (0H)2 + H2↑
(iii)K+H20→KOH+H2↑ 2k+2H20→2KOH + H2↑

8. साधारण शर्तों के अंतर्गत ऐलुमिनियम ठंडे जल से अभिक्रिया क्यों नहीं करता है।

उत्तरः- एलुमिनियम विद्युत रासायनिक श्रेणी में थोड़ा नीचे आता है और नीचे आने वाले पदार्थ ठंडे जल से क्रिया नहीं करती है इसीलिए एलुमिनियम ठंडे जल से अभिक्रिया नहीं करता है
सोना (Au) < चाँदी (Ag) < पारा (Hg) < ताँबा (Cu) < लेड (Pb) < लोहा (Fe) < जिंक (Zn) < ऐलुमिनियम (Al) < मैग्नीशियम (Mg) < सोडियम (Na) < पोटैशियम (K)

sugam vigyan class 8 chapter 4 question answer:दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

 

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

1. निम्नांकित की परिभाषा लिखें।

(i) आघातवर्धनीयता

(ii) तन्यता

(iii) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

(iv) जंग

 

उत्तर:-

i. आघातवर्धनीताः- धातुओं का वह गोल जिनसे उनको हथौड़े से पीटकर पतली चादर बनाई जा सकती है उसे धातुओं का आघातवर्धनीयता कहते हैं

ii. तन्यताः- धातुओं का वह गुण जिनसे उनको खींचकर पतले तार बनाया जा सकता है धातुओं के इस गुण को तन्यता कहते हैं।
iii. प्रतिस्थापन अभिक्रिया:- वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमे किसी यौगिक में उपस्थित किसी तत्व का प्रतिस्थापन दूसरे तत्व द्वारा होता है, उसे प्रतिस्थापन अभिक्रिया कहते हैं
iv. जंग:- जब लोहे से बने सामान नमी वाली हवा में ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया करते हैं तो लोहे पर एक भूरे रंग की परत जम जाती है जिसे जंग कहते हैं।

2. भौतिक गुणों के आधार पर धातुओं और अधातुओं में अंतर स्पष्ट करें।

उत्तरः- भौतिक गुणों के आधार पर धातु और अधातु में निम्न अंतर है
धातुएं
i. अधिकतर धातुएं विद्युत व ऊष्मा के सुचालक होते हैं।
ii. धातुएं आघातवर्धनीय होती है।
iii. धातुओं में धात्विक चमक पाई जाती है
iv. धातुओं में पारे को छोड़कर सभी ठोस अवस्था में पाई जाती है।
आधातुएं
i. अधातुएं उस्मा और विद्युत की कुचालक होती है (ग्रेफाइट को छोड़कर)
ii. अधातुएं भंगूर होती है।
iii. इनमें इस प्रकार की कोई चमक नहीं होती है (अपवाद- आयोडीन, ग्रेफाइट)
iv. यह सभी तीनों अवस्थाओं (ठोस द्रव गैस) में पाई जाती है

3. धातुओं की अम्लों से अभिक्रिया में हाइड्रोजन गैस का निकलना दर्शाने के लिए प्रयोग का वर्णन करें।

उत्तर:- मैग्नीशियम्, तांबा, जिंक, लोहा और एलुमिनियम के छोटे-छोटे टुकड़े एकत्र करते हैं। प्रत्येक धातु का एक एक टुकड़ा अलग अलग परखनली A,B,C,Dएवं E में रखकर उनमें 10-10 मिलीलीटर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालते हैं कोई अभिक्रिया नहीं होने पर परखनली को हल्का गर्म करते हैं गर्म करते समय परखनली का मुंह अपने चेहरे के दूसरी ओर रखना चाहिए। सावधानी से अभी क्रियाओं का अध्ययन करते हैं। हर बार परखनली के मुंह पर माचिस की जलती हुई तिल्ली ले जाते हैं हम देखते हैं कि तांबे को छोड़कर शेष सभी स्थितियों में निकली गैस परखनली के मुंह पर पोप के आवाज के साथ जलती है। इससे यह संकेत मिलता है कि तांबे वाली परखनली को छोड़कर शेष सभी परखनली से निकलने वाली गैस हाइड्रोजन है

4. मैग्नीशियम और गंधक का उदाहरण देकर व्याख्या करें कि धातु और अधातु किस प्रकार विभिन्न गुणोंवाले ऑक्साइड बनाते है

उत्तरः-धातु और अधातु विभिन्न गुणों वाले ऑक्साइड बनाते हैं इसके व्याख्या के लिए मैग्नीशियम और गंधक का उदाहरण लेकर इसके ऑक्साइड का परीक्षण करेंगे उदाहरण:-
ii. मैग्नीशियमः- मैग्नीशियम का एक छोटा फीता लेते हैं तथा उसे चिमटे से पकड़कर जलाते हैं। जलते हुए मैग्नीशियम के फीते को ऑक्सीजन गैस से भरे गैस घट में ले जाते हैं इसके जलने से मैग्नीशियम ऑक्साइड का स्वेत चूर्ण बनता है जो गैस घट की पेंदी पर एकत्र होता है। इसमें जल डालकर उसे हिलाते हैं। श्वेत चूर्ण जल में अल्प विलय है। यह जल में धीरे-धीरे खुलकर मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड बनाता है तथा वह लाल लिटमस पत्र को नीला बना देता है जिससे यह निष्कर्ष निकलता है कि इसका ऑक्साइड क्षारीय है
ii. गंधक:- एक चम्मच सल्फर का कुछ चूर्ण लेकर उसे ज्वालक के ऊपर गर्म करते हैं। जैसे ही सल्फर जलना आरंभ करता है। चम्मच को ऑक्सीजन के गैस घट में ले जाते हैं तथा ढक्कन लगा देते हैं। सल्फर के जेल जाने के बाद चम्मच को गैस घाट से हटा देते हैं गैस घट में जल डालकर उसे अच्छी तरह हिलाते हैं प्राप्त जलीय विलियन में नीला लिटमस पत्र ले जाते हैं जो लाल रंग का हो जाता है जिससे यह निष्कर्ष निकलता है कि इसका ऑक्साइड अम्लीय होता है । इस प्रकार धातु और अधातु विभिन्न गुणों बाले ऑक्साइड बनाते हैं

5. जंग के अम्लीय या क्षारकीय स्वभाव की जाँच के लिए एक प्रयोग का वर्णन करें।

उत्तर:- जंग लगा हुआ लोहे का एक टुकड़ा लेते हैं। इससे एक चम्मच जंग एकत्र कर लेते हैं। इसे एक बेसिन में लिए गए जल की अल्प मात्रा में घुलाते हैं। जंग जल में निलंबित रह जाता है। निलंबित को अच्छी तरह हिलाते हैं। इसके बिलियन में लाल लिटमस पत्र ले जाने पर वह नीला हो जाता है अतः फेरिक ऑक्साइड अर्थात जंग क्षारकीय होता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top